letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de chandi jaisa rang (live in india/1984) - pankaj udhas

Loading...

मैं जनता हूँ की आप काफ़ी देर से
इस नगमे की फ़रमाइश कर रहे हैं
मैं वो नगमा आपको सुनाने जा रहा हूँ
लेकिन उससे पहले एक दोहा सुनाना चाहता हूँ

ये दोहा शायद record में नहीं है
बहुत ही खूबशूरत दोहा है
गौर फर्माईएगा, पहले दोहा पेश है
फिर आपकी पसंद का नगमा

घूँघट में है चाँद सा मुखड़ा
घूँघट में है चाँद सा मुखड़ा
और मुखड़े में नैन सजीले

जो देखे वो जान से जाए
जो पाए वो जी ले

चाँदी जैसा रंग है तेरा, हो
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल

एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल

जिस रस्ते से तू गुज़रे, वो फूलों से भर जाए
जिस रस्ते से तू गुज़रे, जिस रस्ते से तू गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे, गुज़रे, गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे, वो फूलों से भर जाए
तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाए
जो पत्थर छू ले गोरी तू वो हीरा बन जाए
तू जिसको मिल जाए वो

तू जिसको मिल जाए वो, हो जाए मालामाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल

जो बेरंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग
जो बेरंग हो उस पर क्या-क्या रंग जमाते लोग
तू नादान ना जाने कैसे रूप चुराते लोग

नज़रे भर-भर देखें तुझको आते-जाते लोग
छैल छबीली रानी थोड़ा, छैल छबीली रानी थोड़ा
घूँघट और निका

एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल

धनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरे रूप
धनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरे रूप
ग़ज़लें हों या गीत हों मेरे सब में तेरा रूप
यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप
तुझे नज़र ना लगे किसी की
तुझे नज़र ना लगे किसी की
जिए हज़ारों साल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल

चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
बाकी सब कंगाल

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...