letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de happy birthday to you - mohammed rafi feat. asha bhosle & manna dey

Loading...

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”

खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

कोई लाता गुड़िया, motar rail
तो कोई लाता फिरकी लट्टू
कोई चाबी का टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

कितनी प्यारी होती है ये भोली सी उमर
ना नौकरी की चिंता, ना रोटी की फ़िकर
कितनी प्यारी होती है ये भोली सी उमर
ना नौकरी की चिंता, ना रोटी की फ़िकर

नन्हे-मुन्ने होते हम तो देते १०० हुकुम
पीछे फिरते daddy-mummy बनके नौकर

chocolate, biscuit, toffee
खाते और पीते दुद्दू, और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

कोई लाता गुड़िया, motar rail
तो कोई लाता फिरकी लट्टू
कोई चाबी का टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

कैसे-कैसे नखरे करते घरवालों से हम
पल में हँसते, पल में रोते, करते नाक में दम
कैसे-कैसे नखरे करते घरवालों से हम
पल में हँसते, पल में रोते, करते नाक में दम

अक्कड़-बक्कड़, लुका-छुपी, कभी छुआ-छू
करते दिन भर हल्ला-गुल्ला, दंगा और उधम

और कभी ज़िद पर अड़ जाते
जैसे अड़ियल टट्टू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

अब तो है ये हाल के जब से बीता बचपन
माँ से झगड़ा, बाप से टक्कर, बीवी से अनबन
अब तो है ये हाल के जब से बीता बचपन
माँ से झगड़ा, बाप से टक्कर, बीवी से अनबन

कोल्हू के हम बैल बने है, धोबी के गड्ढे
दुनिया भर के डंडे सर पे खाए दनादन

बचपन अपना होता तो
ना करते ढेंचू-ढेंचू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)

हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती
happy birthday to you
(happy birthday to you)
(happy birthday to you)

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...