letra de sawan ke jhoole pade, pt. 1 - lata mangeshkar
Loading...
– – –
सावन के झूले पड़े
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ
– – –
आँचल ना छोड़े मेरा
पागल हुई है पवन
पवन
आँचल ना छोड़े मेरा
पागल हुई है पवन
अब क्या करूँ मैं जतन
धड़के जिया जैसे पंछी उड़े, हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ
तुम चले आओ
– – –
दिल ने पुकारा तुम्हें
यादों के परदेस से
दिल ने पुकारा तुम्हें
यादों के परदेस से
आती है जो देश से
हम उस डगर पे हैं कब से खड़े, हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ
तुम चले आओ
– – –
जब हम मिले थे पिया
तुम कितने नादान थे
जब हम मिले थे पिया
तुम कितने नादान थे
हम कितने अनजान थे
बाली उमरिया में नैना लड़े, हाँ
सावन के झूले पड़े
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ
तुम चले आओ
letras aleatórias
- letra de profiteer - omega tribe (uk)
- letra de fortune - marzuz
- letra de saka - chef 187
- letra de house - h.r.o
- letra de hallow tips - soova
- letra de kkk - your stepdad
- letra de i am the cosmos - wednesday
- letra de milczenie jest złotem - real/sajko
- letra de слёзы (tears) - valentine kxl & lunico
- letra de el 38 salió - ranking stone