letra de bewafaa tu - jubin nautiyal
[intro]
क्यूँ बिन बताए ये आँसू हैं आए
चेहरे पर फ़िर भी, देखो, मेरे हँसी है
पूछनी है कितनी बातें, “कहाँ-कहाँ गुज़ारी है रातें?”
तेरे बारे में मुझको ख़बर ये मिली है
[chorus]
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
बहुत ही ख़ुश है किसी ग़ैर के मकाँ में
बहुत ही ख़ुश है किसी ग़ैर के मकाँ में
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
मुझे देता है बद्दुआएँ तू दुआ में
मुझे देता है बद्दुआएँ तू दुआ में
[verse 1]
कैसे किया, ये मुझे भी बता?
कैसे बना तू यूँ बेवफ़ा?
कुछ तो जवाब दे तू भी मुझे
कब तक ढूँढूँ मैं यूँ ही तुझे
किस दर जाके, किस ख़ुदा से
कैसे से माँगूँ, बता दे तुझे
[chorus]
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
मेरी बर्बादियों का जश्न मनाता है
मेरी बर्बादियों का जश्न मनाता है
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
मेरी तस्वीर अकेले में जलाता है
मेरी तस्वीर अकेले में जलाता है
[verse 2]
लगता था, मुझमें ही है कुछ कमी
जो इश्क़ तेरा मुझे मिल ना सका
मेरी ही आँखों में है कुछ नमी
जो इश्क़ तेरा मुझे दिख ना सका
[verse 3]
मुझे क्या पता था, तू ही है बेवफ़ा
चेहरा ये तेरा मुझे दिख ना सका
सोचता रहता हूँ, क्या थी ख़ता
तू मिल गया, ना मुझे तू मिल गया
[chorus]
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
मेरे मरने का इंतज़ार कर रहा है
मेरे मरने का इंतज़ार कर रहा है
सुना है मैंने, बेवफ़ा तू
मेरे हिस्से का उसको प्यार कर रहा है
मेरे हिस्से का उसको प्यार कर रहा है
letras aleatórias
- letra de matte black - 8percent
- letra de flaws (official version) - vons wrld
- letra de hawel tensany - حاول تنساني - ramy sabry - رامي صبري
- letra de slow motion - almighty fiji
- letra de watch me sleeping - a giant dog
- letra de favole - €uroardo
- letra de yung bandz - smokingskul
- letra de amerika - roosbeef
- letra de кровь - klorbot, dimaok™
- letra de what's up - mavo. a