letra de sitaare - arijit singh, white noise collectives & amitabh bhattacharya
[arijit singh “sitaare” के बोल]
[pre-chorus]
बस तुम से मिलने की देर थी
बस तुम से मिलने की देर थी
बस तुम से मिलने की देर थी
ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
[chorus]
सितारे, सितारे, मिले हैं सितारे
तभी तो हुए हैं नज़ारे तुम्हारे
ओ, सितारे, सितारे, मिले हैं सितारे
तभी तो हुए हैं नज़ारे तुम्हारे
[post-chorus]
बस तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
[instrumental break]
[verse]
जिस पे रखे तुमने क़दम, अब से मेरा भी रास्ता है
जैसे मेरा तुम से कोई पिछले जनम का वास्ता है
जिस पे रखे तुमने क़दम, अब से मेरा भी रास्ता है
जैसे मेरा तुम से कोई पिछले जनम का वास्ता है
[chorus]
अधूरे-अधूरे थे वो दिन हमारे
तुम्हारे बिना जो गुज़ारे थे सारे
ओ, सितारे, सितारे, मिले हैं सितारे
तभी तो हुए हैं नज़ारे तुम्हारे
[post-chorus]
बस तुम से मिलने की देर थी
ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
तुम से मिलने की देर थी
[outro]
तुम से मिलने की देर थी
ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
ओ-ओ-ओ, बस तुम से मिलने की देर थी
ओ-ओ, ओ, ओ-ओ
letras aleatórias
- letra de candela - 6crstian
- letra de wie man freunde verliert - julia engelmann
- letra de kometi - djun
- letra de we outside. - tyson sybateli
- letra de colma, ca - jensen mcrae
- letra de a proper intro - lofi galaxy
- letra de regression - apex frazier
- letra de monoqlo summer - λyataka & lig.
- letra de stop the cap - big t evans
- letra de 12'den - ötenazi