
letra de kuch pal yahin - anand bhaskar collective
[anand bhaskar collective “kuch pal yahin” के बोल]
[verse 1]
कुछ पल यहीं रुकना मुझे
सब छोड़ कर छुपना मुझे
चाहे थोड़ी देर वक़्त के आगे
सब भूल कर झुकना पड़े
[pre-chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[verse 2]
अब भी हूँ मैं इंसां वही
जिसकी दास्तां है बन रही
धुँधली सही, ठहरी सही
हो जैसी भी डगर, है ये मेरा सफ़र
[pre-chorus]
है अब ज़रूरत ख़ुद की मुझे
दिल की नसीहत सुननी मुझे
[chorus]
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब हँसना मुझे, के अब रोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
के अब जगना मुझे, के अब सोना मुझे
के फिर ख़ुद को पा के है अब खोना मुझे
[post-chorus]
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
के अब ख़ुद को पा के
है अब खोना मुझे
letras aleatórias
- letra de rendevouz - dise
- letra de i hope you like it - jonny 5
- letra de is crá liom thú - sreabhadh
- letra de pepper riddim - lil nasty
- letra de a ship without a sail - rodgers and hart
- letra de ...ruin everything - part time pilots
- letra de freestyle 2015 فريستقلال - fikka ganja
- letra de my god freestyle (future - perky's callin' remix) - cam james
- letra de разгон (racing) - alon (rus)
- letra de no. 51 (the glory, pt. 2) - christon gray