letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de is pal ko - ali quli mirza feat. mustafa khan

Loading...

अपना अंदाज़ है नया
सुर भी और साज़ भी नया
करने है आये हम यहाँ
दिल की बातें

होगा तुमने भी ये सुना
कुछ पल की रोशनी यहाँ
मिलकर समेट ले ये खो ना जाये

रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुनने वाले
करनी है मनमानियाँ

टोके हमें टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी है शैतानियाँ

इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया

देखो कैसा है ये समाँ
खुशियों से आज है भरा
फिर गुमसुम तू क्यूँ खड़ा, मेरे यारा

जो है मेरा वो है तेरा
कुछ भी तुझसे है ना छुपा
ऐसी है अपनी यारियाँ जाने ज़माना

रोके कोई रोक ना सके
आज हम नहीं सुनने वाले
करनी है मनमानियाँ

टोके हमें टोकते रहें
पर किसी की नहीं चलने वाली
करनी है शैतानियाँ
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया

तेरी और मेरी यारी
पड़गी दुनिया पे भारी
सड़ती क्यूँ दुनिया हमसे
ये बात समझ नहीं आरी
सुण मेरे भाई गुस्से को हटा
चल आकर हमसे हाथ मिला

आजा कर ले party मिलकर
अभी तो पड़ी है रात सारी
यारों ने है रात सजा दी
हो जावे ना कोई खराबी
लगते है हम सीधे साधे
पर है शौक नवाबी

top to bottom पहना मैंने
from gucci to versace
आजा तुझको गेड़ी लवा दूं
in my latest ferrari

इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया
इस पल को आओ जी लें ज़रा
सुनेंगे आज दिल की सदा
इस पल को आओ जी लें ज़रा
आ कर ले जो कभी ना किया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...