letra de socha na tha - zaeden
Loading...
जाने क्यूँ तेरे ख़यालों में
दो मुलाक़ातों में मैं खो गया
जाने क्या बातों ही बातों में
कुछ तो बता मुझे, क्या हो गया
तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा
मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें
तेरा हुआ दिल मेरा
सोचा ना था, सोचा ना था
सोचा ना था, सोचा ना था
जाने क्या कहता है आँखों से
बैठा हूँ शामों में खुद से जुदा
तू लिखा है मेरी साँसों में
बहती हवाओं में यूँ हर जगह
तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा
मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें
तेरा हुआ दिल मेरा
सोचा ना था, सोचा ना था
सोचा ना था, सोचा ना था
(सोचा ना था) तेरी ही यादों में बीते रातें
होने लगा मैं तेरा (सोचा ना था)
मेरी तो राहों में तू साथ जाए
जाता हूँ मैं अब जहाँ (मैंने सोचा ना था)
lyrics provided by
letras aleatórias
- letra de a despedida - luizinho rosa
- letra de mivanha - rizon
- letra de ozzy - shorty shayla
- letra de 3:30 - lebooworldwiide
- letra de tamos happy - uge pitel
- letra de it's the most wonderful time of the year - reik
- letra de å då lo eg - 3 busserulls
- letra de slag heap - them airs
- letra de tua presença - manú paiva
- letra de can't fall asleep (gil sanders remix) - zookeepers