
letra de ktmbk - zaeden
पहले कभी मैंने सोचा नहीं था
तेरी तरह कोई देखा नहीं था
यूँ तो ना थी ऐसी बेचैनियाँ
पाया तुझे, तेरा होने मैं लगा
तू बोले, ना बोले
तुझ को ही ये दिल सोचे
धीरे-धीरे मैंने तेरी आँखों में देखा
धीरे-धीरे मेरा सभी तुझे ही दिया
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
बैठे-बैठे सोचूँ ये भी कि तू है मेरा
आँखें देखें राहें तेरी, तूने क्या किया?
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
♪
पहले कभी रातें जागी नहीं थी
बेवजह गुनगुनाती नहीं थी
तेरी बाँहों में क्यूँ खो गई?
हुई तेरी, अब जाना ना कहीं
ये बातें, मुलाक़ातें
तुझ को ही ये दिल चाहे
धीरे-धीरे मैंने तेरी आँखों में देखा
धीरे-धीरे मेरा सभी तुझे ही दिया
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
बैठे-बैठे सोचूँ ये भी कि तू है मेरा
आँखें देखें राहें तेरी, तूने क्या किया?
जाने तू ना बातें मेरी
कहूँ तो मैं भी क्या? कहूँ तो मैं भी क्या?
lyrics provided by
letras aleatórias
- letra de balance - half of half
- letra de living a lie - griffin peterson
- letra de doesn't need a chorus - george monastiriakos
- letra de amica mia - drupi
- letra de brooklyn movements - (da) bush babees
- letra de el 28 - directo - la oreja de van gogh
- letra de plsn - yungdice
- letra de all the things i've done - nathan fair
- letra de la morte dei poeti - dj fastcut
- letra de jig-saw puzzle - the rolling stones