letra de baaton main tera zikr hai - yuwin kapse & raj babar
यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ
को रब ने है छुआ
यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ
को रब ने है छुआ
मेरी आँखों को है मिली
तेरे ख्वाबों से रौशनी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी
चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी
धड़कने और दिल
तुझमें गुम है कहीं
सिमटी है तुझमें
मेरी ये ज़िन्दगी
मेरी ये दुनिया
मुस्कराहट तेरी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर
सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर
साथ चल दे मेरे
ना कटे ये सफ़र
तुझको पा कर ही
जन्नतें हैं मिली
तू ही बन गयी है
अब मेरी आशिकी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र
बातों में तेरा जिक्र है
letras aleatórias
- letra de riff raff - felicita
- letra de need sum mo - baby jayy
- letra de elle me disait - fresh ladouille
- letra de neptun - kbon
- letra de nə etdin - manaf ağayev
- letra de школьница (schoolgirl) - запрети (zapreti)
- letra de comfort zone - shreta
- letra de thiccms two - vonbitty
- letra de coisas bonitas - mc tha
- letra de armed & dangerous - ☯topsongstps☯