letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de baaton main tera zikr hai - yuwin kapse & raj babar

Loading...

यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ

को रब ने है छुआ

यूँ हुआ
दिल तेरा यूँ हुआ
जैसे कोई दुआ
को रब ने है छुआ

मेरी आँखों को है मिली
तेरे ख्वाबों से रौशनी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी

बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है

चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी

चाहता हूँ तुझे
कह न पाया कभी
धड़कने और दिल
तुझमें गुम है कहीं

सिमटी है तुझमें
मेरी ये ज़िन्दगी
मेरी ये दुनिया
मुस्कराहट तेरी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी

बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है

सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर

सोचता हूँ तुझे
जाग के रात भर
साथ चल दे मेरे
ना कटे ये सफ़र

तुझको पा कर ही
जन्नतें हैं मिली
तू ही बन गयी है
अब मेरी आशिकी
हवाले की है मैंने तेरे
अपनी ये ज़िन्दगी

बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र है
बातों में तेरा जिक्र है

बातों में तेरा जिक्र है
बातों में तेरा जिक्र है
दिल को तेरी ही फ़िक्र
बातों में तेरा जिक्र है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...