letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaan mein jaan - yash sahai

Loading...

जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा

जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा

कब से मैं
सफ़र में था
और अब बस
ज़रा सा
रास्ता बचा है

दे रही हैं फ़िज़ाएँ
कुछ इशारा
चल रही है सबा
और मुस्कुरा रहा हूँ मैं

आ रहा हूँ मैं

मुझसे मत पूछना
मैं कहां था
क्यूँ गया था
क्या किया है
चाहतों ने हश्र मेरा
हसरतों के शहर
मैं मैंने सब
खो दिया है

आ गया हूँ
डूबता सा
फिर यहाँ

और
अब मुझे
दिख रहा है किनारा

जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा

कब से हैं हम जुदा
और अब बस ज़रा सा
रास्ता बचा है

आ रहा हूँ मैं

मैंने सब खो दिया
पर मुस्कुरा रहा हूँ मैं

आ रहा हूँ मैं

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...