letra de jaan mein jaan - yash sahai
Loading...
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
कब से मैं
सफ़र में था
और अब बस
ज़रा सा
रास्ता बचा है
दे रही हैं फ़िज़ाएँ
कुछ इशारा
चल रही है सबा
और मुस्कुरा रहा हूँ मैं
आ रहा हूँ मैं
मुझसे मत पूछना
मैं कहां था
क्यूँ गया था
क्या किया है
चाहतों ने हश्र मेरा
हसरतों के शहर
मैं मैंने सब
खो दिया है
आ गया हूँ
डूबता सा
फिर यहाँ
और
अब मुझे
दिख रहा है किनारा
जाँ में जाँ
भर रहा है
ये नज़ारा
कब से हैं हम जुदा
और अब बस ज़रा सा
रास्ता बचा है
आ रहा हूँ मैं
मैंने सब खो दिया
पर मुस्कुरा रहा हूँ मैं
आ रहा हूँ मैं
letras aleatórias
- letra de zo2 3agalk - mahmoudelsefy
- letra de i'm told - woebegonepod
- letra de you and me and one spotlight - yellowcard + hammock
- letra de tutarsızım - onur can özcan
- letra de still in my bones - numb hearts
- letra de по затяжкам (by puffs) - best wishes.
- letra de сделано в россии (made in russia) - rokso4
- letra de luv hvrt xo - ynkeumalice
- letra de starbound - haedo
- letra de sensation of love - andrew a