letra de night mode - wonnit
[verse]
i guess, this is my last time
करूंगा कुछ बातें जो मानी जाती है crime
कहा तो करते थे वोह की करेगा तू shine
खड़े होते गए खिलाफ वहीं लगती गई line
situation ऐसी 1 v 10 है
चुप रहना भी करे नहीं सहन यह
मेरी वजह से कैसे हो रहा इन्हें pain?
reason शायद यही, मेरे पास एक pen है
change करा था 21 में शहर मैंने
अजीब से विचारों की फिर देखली college मैंने
झेली hate फिर सुबह से दोपहर मैंने
बंद करा फूर्ती में होना engage मैंने
बोलना चाहता था तीखा एक बार में
इन्हें लगता इन पे लिखता हर bar मैं
मान ने को राज़ी नहीं चेहरे ये खार में
straight facts, ऐसे कितने होंगे इस संसार में
got efforts to put, हुए सब waste
why ध्वनित sir? he is not good
college और school की life होती best
मैं relate क्यों करूँ? मुझे हुई नहीं वोह suit
अंदर से खत्म है चलती फिरती लाशें
देख कर ही दूर जाते है मेरी हवा से
गिराने को बोहोत ऊपर फेंके गए पासे
i ain’t gonna fall, मुझे हुनर मिला माँ से
पूछूँ सबसे क्या कम है इस कला में?
देखो ना कितना गम है इस कला में
फिर करे क्यों सबकी आंखें अनदेखा?
i see, शायद हम है इस कला में
खेर छोड़ो, यह बड़ी बात नहीं है
अब किसी रिश्ते में गांठ नहीं है
पर जब देखो आया हुआ अच्छा वक्त हमारा
तब शान से कहना, हम इनके साथ नहीं थे
creativity less, यहां पैसा हो रहा waste
got no rest, अभी दो हफ्तों में test
release के बाद विवादों का stress
भटकू विचारों में, full homeless
माहौल हटाने को, मैं फसा internship में
काम सुबह शाम के यह रखें आधे दाम में
salary increased, don’t resign कर skip यह
इसी लालच में फसी आधी आवाम है
पर कला आज साथ और कुछ हाथ मेरे
गालियां भी दे रहे और बैठे है खाज लेके
जानेंगे यहां से जाने के यह बाद मेरे
इनहीं उलझे बालों में मैं जाऊंगा कुछ राज़ लेके
मेरे भाई पे है पूरा नाज़ मुझे
खुद पे भी रखा हुआ है पूरा यकीन
समय ने तोहफ़े में दिया है यह आज हमें
चुप रहके hateful message छोड़े seen
proud मुझे हर उस सुन ने वाले पे
जो करता है रोज़ाना feel मेरे गीत
देते वोह गाली जिनके ऊपर भी लगे ताले थे
लानत उन सब पे, जिसने बुरा करा treat
खेर शिकायतों से कब तक भरूं jar ऐसे
इतने खाली है, मैं जाऊं इनसे हार कैसे?
गानों के बाद करने आते हैं यह वार
राजनीति में अब टिके कलाकार कैसे?
शब्दों से कितना मैं कर चुका हूं वार
हारे वोह भी देख कर भरोसे का व्यापार
चुप रहना सीखा है जबसे मैंने यार
तब भीड़ से हट के देखा मैंने कलाकार
[outro]
मैंने कलाकार देखा, मैंने कलाकार
मैंने कलाकार देखा, मैंने कलाकार
letras aleatórias
- letra de sonne, die ich meine - klaus hoffmann
- letra de boosk'à coeur ouvert - 4keus
- letra de menina linda - perlla
- letra de o come, o come emmanuel - sleeping at last
- letra de take care of yourself - the posies
- letra de rapper italiano - bassi maestro
- letra de sugar plum matehs - the matehs
- letra de tear - chris gantry
- letra de снуп (columbo) - folkpro musique
- letra de minnesota - colt ford