letra de madari - we are apex
[hook – the prophet]
मेरी हर भूल पड़ेगी मेरे पे भारी
( तेरी एक चूक पड़ेगी तेरे पे भारी )
जा तू जीत, मैं करूं हारने की त्यारी
( तू भी कर तेरे हारने की तयारी )
मैं चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी
(तू चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी)
जिन्ना में जानना सी अपने आपनू
आज नही तो कल करना खुदसे गद्दारी
मेरी हर भूल पड़ेगी मेरे पे भारी
( तेरी एक चूक पड़ेगी तेरे पे भारी )
जा तू जीत, मैं करूं हारने की त्यारी
( तू भी कर तेरे हारने की तयारी )
मैं चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी
(तू चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी)
जिन्ना में जानना सी अपने आपनू
आज नही तो कल..
[verse – the prophet]
की दस्सा ?
मेरे हैं 10 सर च 10 सोच सिर्फ डसने की बात करे
ढस्ती दोषों में मेरे, मेरी नज़रे नफरत का आगाज़ करे
ज़ाया वख्त कदे देता हिदायत नही
कड़वा सच लगता ज़हर पर दावा ही यही
बैमानी किफायती पर तबाही भी
ज़मीर बने धूल जब खुदकी काबिलियत पर संकोच उठे !
ये जिंदगी एक खेल है प्यारे
जो तू आगे ना बड़े, तेरा बस दम घुटे
इधर, दौड़ में हारते वही बिचारे
जो पहली कढ़ी में हक थू !
तेरी होनी पे लानत है
तेरी कमज़र सोच ही बनेगी तेरी सबसे बड़ी दुश्मन
वोही ज़लालत है
दूसरा मौका नहीं मिलता यहां
होनी को कोन ही टाल सके
गलत फैसलों से सीख ना ली तूने अगर प्यारे
तेरे हक में कयामत है
तू बढ़ाएगा एक कदम आगे मगर दस लेगा पीछे क्योंकि
[hook – the prophet]
मेरी हर भूल पड़ेगी मेरे पे भारी
( तेरी एक चूक पड़ेगी तेरे पे भारी )
जा तू जीत, मैं करूं हारने की त्यारी
( तू भी कर तेरे हारने की तयारी )
मैं चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी
(तू चाबी वाला बंदर, ज़माना मदारी)
जिन्ना में जानना सी अपने आपनू
आज नही तो कल करना खुदसे गद्दारी
letras aleatórias
- letra de dokimasia - wang (grc)
- letra de cultos y demás - ascuas
- letra de cold wind blows - ace og
- letra de 2g / inganno freestyle - sinner loco
- letra de weight of the world - neon bass
- letra de пустышка (empty) - umeli & oyo
- letra de one in the same - free hamze
- letra de what´s next…? - jean repetto
- letra de wodogłowie - kuki
- letra de như những phút ban đầu - hoài lâm