letra de हो तैयार (ho taiyyar) - walt disney records india
मैं जानू आपकी अक्ल का ख़ज़ाना
हाथी मैं जैसे चींटी का दिमाग़
बेवक़ूफ़ों ध्यान से सुन लो यह तराना
बर्बाद हो कर लोग तुम याद
कह रहे तुम्हारे आँखों के लड्डू
तुम्हारी बुद्धि की बत्ती हैं गुल
हम खोले राज़ आज राज़ गद्दी का
तुम जान लोगे पूरा बिलकुल
आने वाला हैं मौक़ा सुनहरा
हो तैयार सुनने चटपटा क़िस्सा
कल आएगा कलयुग और जाएगा सतयुग
क्या हम बनेंगे मंत्री
चुपचाप सुनो ससुरी
हैं कायर यह काम पर मिलेगा इनाम
मुझको मिल जाएगा अपना हिसाब
अब ना होगा मुझपे अत्याचार
हो तैयार ….
पाँचो उँगलियाँ तब होंगी घी मैं
होंगी राजा संग हमारी रिश्तेदारी
हम हैं राजा कुछ ना देंगे यूँ ही मुफ़्त मैं
तुम्हें लेनी पड़ेगी ज़िम्मेदारी
भविष्य मैं हैं इनाम बहुत से
याद रखना यह बात हमारी
जो हो गई गलती किसी से
तो भारी पड़ेगी रिश्तेदारी
हो तैयार हम हिलायेंगे सिंहासन
बग़ावत ऐसी कभी ना हुई
बुनेंगे ऐसा जाल चलेंगे टेढ़ी चाल
प्यासा ना रहूँगा तभी
मैं बनूँगा एक राजा महान,बलवान,घमासान
जिसकी जय जय करेंगे सभी
मेरे मुँह से टपकती है लार(x2)
हो तैयार…..(x2)
letras aleatórias
- letra de bartender - kinzy official
- letra de obsession - herbie hancock
- letra de parabéns meu amor - rita de cássia
- letra de who rides - the wytches
- letra de can't stop thinking of you - candy apple blue
- letra de quiet echoes - kaya boom
- letra de the specter - sandbox
- letra de the world is yours - mandalay victory
- letra de every voice i hear is mine - the workday release
- letra de on your mind - baby rose