letra de jabse mili hai - wajahat hasan
जब से मिली है, धड़कन थम सी गई है
तेरा ही पता मेरा ठिकाना हो गया
कैसे समझाऊँ? कैसे तुझ को बताऊँ?
मैं अच्छा-खासा था, तेरा दीवाना हो गया
जाना ना कहीं, अब तू जाना ना कहीं
कोई भी बहाना बनाना ना कभी
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
देख के तुझे चैन मिल जाए
जो तू ना दिखे तो दुनिया हिल जाए
जिस राह तू चले, उस रस्ते पे चलूँ
जो तू रुक जाए, मैं वक्त रोक दूँ
तेरी ही कमी, बस एक तेरी ही कमी
तेरे बिन मेरी आँखों में छाई है नमी
अल्लाह, मेरा जीना दुश्वार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
काम कुछ मुझ से अब होता ही नहीं
खोया रहता हूँ अक्सर ख़यालों में कहीं
दिन में ना क़ाबू और रातों को जागूँ
सुबह से लेकर शाम तक तेरे पीछे भागूँ
जादू है तेरा, बस एक जादू है तेरा
मुझ को लगता मुझ पे ही क़ाबू ना है मेरा
सदियों सा लंबा इंतज़ार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
जाँ से भी प्यारा मेरा यार हो गया
पहली नज़र का पहला प्यार हो गया
letras aleatórias
- letra de yo en sa ta roda - sanza g
- letra de sky tour intro - sơn tùng m-tp
- letra de it's christmas and i fucking miss you - charly bliss
- letra de just do it - rai hann
- letra de swag 2 - kurşun
- letra de коалы (koalas) - drezden
- letra de gully foyle - roadside picnic
- letra de nice dream knx (remix) - deamon
- letra de vibez - lul jr
- letra de idk - dbait