letra de bolo bolo (desi mix) - w.i.s.h. (ind)
[w.i.s.h. “bolo bolo (desi mix)” के बोल]
[intro]
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
बोलो-बोलो, बोलो-बोलो
क्या छुपा है बोलो-बोलो
careful what you wish for
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
[verse 1]
कैसा है ये नशा, न-न-नशा, कैसा नशा
डूबे आ इसमें ज़रा, इसमें ज़रा, इसमें ज़रा
मैं भी तो ये चाहूं, रज़ा तेरी मैं जानूं
ना छुपा, ना-ना छुपा, ना तू छुपा
[refrain]
hm, tell me, boy, what do you wanna do?
कर दे तेरा जादू-जादू
आसमाँ में तुझको ले चलूं
कर ले मुझको काबू-काबू
all your wishes, i can make ’em true
कर दे तेरा जादू-जादू
क्यों ना तेरा ख़्वाब मैं बनूं?
कर ले मुझको काबू-काबू
[pre-chorus]
कैसे कटें ये रातें
दूरी को अब मिटा दे
पास ज़रा तू आ के
tell me what’s on your mind
[chorus]
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
कह दिया, बस तू ही तू
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
कह दिया, बस तू ही तू
[verse 2]
मुस्कुराती तो सज़ा-सज़ा
खुशबू करती तबाह-तबाह
होश उड़ाती हवा-हवा
हवा-हवा, हवा-हवा (बोलो-बोलो)
हर अदा है सज़ा-सज़ा (बोलो-बोलो)
करी ना कोई मैंने ख़ता-ख़ता (बोलो-बोलो)
ऐसे ना please मुझे सता-सता (बोलो-बोलो)
सता-सता, सता-सता
हाय राम, मैं चाहता नी louis का bag
पर मैं चाहता चीते पे करे तू ही attack
we can go slow जैसे चले 2g का pack
and i keep hitting that जैसे kohli का bat
तेरे अलावा रिझाता मुझे only finance
मेरे हाथ में हाथ तेरा, ये rollie जचे
तू जो भी कहेगी, चीता वो ही करे
मेरा pr-nouns तेरा आशिक़, og, the best
[chorus]
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
कह दिया, बस तू ही तू
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
[verse 3]
ख़ुद को ना दे सज़ा, ना-ना-ना-ना, ना दे सज़ा
रहे ना कोई गिला, कोई गिला, कोई गिला
ये तो तू भी जाने मुझसा मिलेगा
कोई ना, ना-ना-ना-ना, कोई यहाँ
[refrain]
tell me, boy, if you wanna see this through
कर दे तेरा जादू-जादू
होने दे अब ख़ुद को बेक़ाबू
कर ले मुझको काबू-काबू
don’t you see that i’m the one for you?
कर दे तेरा जादू-जादू
इससे ज़्यादा अब मैं क्या कहूं?
कर ले मुझको काबू-काबू
[pre-chorus]
कैसे कटें ये रातें
दूरी को अब मिटा दे
पास ज़रा तू आ के
tell me what’s on your mind
[chorus]
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
कह दिया, बस तू ही तू
दिल में क्या छुपा है बोलो-बोलो
क्या इरादे बोलो-बोलो
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
कह दिया, बस तू ही तू
[outro]
बोलो ना-आ-आ
कर दे तेरा जादू-जादू
क्या छुपा है बोलो-बोलो
बोलो ना-आ-आ
कर ले मुझको काबू-काबू
सारे बहाने छोड़ो-छोड़ो
बोलो ना ज़रा
letras aleatórias
- letra de aw shit - lil jay
- letra de els vells hippies - mishima
- letra de good luck anthm - bzzy
- letra de just talkin' - tenski
- letra de a mi manera - sin pauta
- letra de hopeless place - austra
- letra de bravo - jerry purpdrank
- letra de no te calles - rubén blades
- letra de sugar sugar - doogal
- letra de lick dat boy - everybody hear's lyrics song