letra de pahadon mein - vishal mishra
[intro]
धूप जैसी लगेगी तेरे बालों में
हाँ, तेरे सोहने गालों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
ठंडी-ठंडी नदियाँ मीठे तालों में
ये ठंडे से पहाड़ों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
[chorus]
तेरे बाजों नहीं जीना
नहियों जीना तेरे बाजों
वादियाँ ये कह रही हैं
नहियाँ रहना तेरे बाजों
[post-chorus]
जिसको ढूँढा इत्ते बीते सालों में
हाँ मिलते ही पहाड़ों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
[instrumental-break]
[verse 1]
होश में हम थे, पर गवा बैठें
देख के नज़ारे, ये खोये हैं खुमार में
वादियां इशारे कर रही हो जैसे
कह रही है हमसे के डूब लीजे प्यार में
रुत ऐसी आए सालों-महीनों में
चुप है जहाँ और दिल ये कहे
[chorus]
तेरे बाजों नहीं जीना
नहियों जीना तेरे बाजों
धड़कनें ये कह रही हैं
नहियाँ रहना तेरे बाजों
[post-chorus]
उजालों में देखते ही तुमको
ये सर्दी वाली शालाओं में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
धूप जैसी लगेगी तेरे बालों में
हां तेरे सोहने गालों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
letras aleatórias
- letra de sin 2 - cr0w
- letra de dumb move - nito nb
- letra de flesh against flesh - benighted
- letra de ブーケガルニ (bouquet garni) - 煮ル果実 (nilfruits)
- letra de глория (демо) (gloria) - граци (gratsi)
- letra de 비로소 괜찮아질 거야 (it's gonna be ok) - pateko, jayci yucca & kid wine
- letra de occidente - los enemigos
- letra de original (jam session) - lost & found music studios
- letra de okay (live) - sam haft
- letra de akido - أكيدو - alvin - الڤين