letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaanam - vishal mishra

Loading...

[vishal mishra “jaanam” के बोल]

[chorus]
ऐसे ना यूँ देखो-देखो जानम
ऐसे ना यूँ देखो जानम
हो ना जाएँ हम भी तेरे जानम
ऐसे ना यूँ देखो जानम

[bridge]
mm-hmm, oh-oh-oh-oh-oh-oh
oh-oh-oh-oh-oh-oh
mm-hmm, oh-oh-oh-oh-oh-oh
oh-oh-oh-oh-oh-oh

[verse 1]
mm, कभी आँखों से ये बयां करे मेरी आदतें
दिल है यहीं, अब बेजुबां तेरी राह ताके
जैसे हमदम मिले, कैसे हर दम मिले?
इतनी हंसीं हो फिर ये सादगी है कैसे?
आसमाँ मेरा है, दिल जो ये तेरा है
उड़ रहा मैं हदें तोड़े
[pre-chorus]
दिल पे ए जानेजा, धुन तेरी आ बैठी है
oh-oh, oh-oh, oh-oh
ओ इश्क बेचैनी की ये तलब ला बैठी है

[chorus]
ऐसे ना यूँ देखो-देखो जानम
ऐसे ना यूँ देखो जानम
हो ना जाए हम भी तेरे जानम
ऐसे ना यूँ देखो जानम
oh-oh, oh-oh, oh-oh

[bridge]
oh-oh-oh-oh-oh-oh
oh-oh-oh-oh-oh-oh

[verse 2]
mm, इश्क हदें तेरे नाम करे और साँस-साँस तेरे नाम करे हमदम
मेरे हमदम, मेरे जानम, मेरे जानम
इश्क हदें तेरे नाम करे और साँस-साँस इल्ज़ाम करे हमदम
मेरे हमदम, मेरे जानम, hmm-mm, hmm-mm, hmm-mm

[pre-chorus]
ये तलब ला बैठी है, ये तलब ला बैठी है
इश्क बेचैनी की ये जिंदगी कहाँ बैठी है
[outro]
देखो-देखो जानम
ऐसे ना यूँ देखो जानम

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...