letra de deewaniyat (unplugged) - vishal mishra
[vishal mishra “deewaniyat (unplugged)” के बोल]
[intro]
ना-ना-रे-ना, रे-ना-ना-ना, रे-ना-ना-ना, ना-रे
ना-ना-रे-ना, रे-ना-ना-ना, रे-ना-ना-ना, ना-रे
[verse]
जो तू आग है, हाँ, तो फिर मुझे
जलने का शौक़ है, जलने का शौक़ है
मरने से कहीं ज़्यादा, हाँ, तुझे
खोने का ख़ौफ़ है, खोने का ख़ौफ़ है
[pre-chorus]
तू चाहिए मुझे, चाहे कहे इसे
मेरा जुनून या फिर तू ज़िद मेरी
[chorus]
तू ही अरमान, तू ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ
तू मेरा है, तू मेरा है
तेरे आगे ज़िंदगी की
ख़ाक जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चुका हूँ
तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा
[outro]
तू ही अरमान, तू ही सच है
कह रही दीवानियत है
मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ
तू मेरा है, तू मेरा है
तेरे आगे ज़िंदगी की
ख़ाक जितनी अहमियत है
फैसला मैं कर चुका हूँ
तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा
letras aleatórias
- letra de small world - jule styne
- letra de finish it - dcasso
- letra de black sheep - lil chi
- letra de party on the west coast - matoma
- letra de rêves de môme - lefa
- letra de free to go (bluegrass version) - dwight yoakam
- letra de crazyboy - jesto
- letra de 잘 되길 바래 (high) - brand new music
- letra de rn - jeff martin
- letra de david - laura marling