
letra de mere murshid mere yaara - vishal mishra, salman ali (ind) & jaani
[vishal mishra & salman ali “mere murshid mere yaara” के बोल]
[intro: vishal mishra]
यारों का यार है
मददगार परवरदिगारा
ਮੇਰੇ ਯਾਰ ਨੂੰ ਸੱਜਦਾ ਕਰਕੇ
ਉਹਦੇ ਨਾਮ ਦੀ ਈਦ ਗੁਜ਼ਾਰਾਂ
[verse 1: vishal mishra]
तुम मिले हो इस तरह से जैसे मौला मिल गया हो
मिले बादल, मिली नदियां, मिला सुकूँ
मेरी आंखों के रस्तों से बन गया सांस तू मेरी
और फिर सांसों से होके बन गया खून
[pre-chorus: vishal mishra]
दिल का दरिया छलके
रब है आया चल के
तू दरिया है, मैं हूं साहिल
तेरा हो जाना
[chorus: vishal mishra & salman ali]
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे पीर का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे अली का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
[post-chorus: salman ali]
रे-ग-ग-ग, रे-ग-ग-ग
रे-ग-ग, रे-ग-ग, रे-ग
रे-ग-ग-ग, रे-ग-ग-ग
रे-ग-म-प, म-ग-रे-सा
धा-स-स-स, धा-स-स-स
धा-स-स, धा-स-स, धा-स
धा-स-स-स, धा-स-स-स
धा-स-रे-ग, रे-स-धा-प
आ-आ, आ-आ
[verse 2: vishal mishra, vishal mishra & salman ali]
कितने ही बाँधे हैं धागे रे मज़ारों पे
मेरे लिए तूने ये तो बता
अपने लिए तूने कुछ नहीं मांगा है
मेरे लिए मांगी हर दुआ
मेरी मौत थी आई इश्क़ मेरे
मेरी जान बचाई इश्क़ तेरे
मेरी ख़ातिर तूने तेरी, मेरी ख़ातिर तूने तेरी
खुशियों को है मारा
[chorus: vishal mishra & salman ali]
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे पीर का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे अली का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
[bridge: vishal mishra & salman ali, vishal mishra]
मैं इक नदी सा, हां, इक नदी सा
तू है नसीब का झरना
तेरे गले से लग के, ओ साईं
पैरों पे तेरे है मरना
तुझ को मेरी हो जो आरज़ू
तो दौड़ा चला आऊं मैं
इतनी दुआ ना कर इस तरह
कि रब ख़ुद ना बन जाऊं मैं
अब क्या कहूं के मेरे हुज़ूर
हर-हर लफ़्ज़ में बस तू है
मेरी आरज़ू में, मेरी बंदगी में
बस तू है, तू है, बस तू है
इस इश्क़ की ना इंतिहां
अब क्या कहूं कि मेरे हुज़ूर
तू दरिया है मैं हूं पानी
तू दरिया है मैं हूं पानी
दरिया का हूं मारा
[chorus: vishal mishra]
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे पीर का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
मेरे मुरशिद, मेरे यारा
ਤੂੰ ਚੰਨ, ਮੈਂ ਟੁੱਟਿਆ ਤਾਰਾ
मेरे पीर का तू है इशारा
बाख़ुदा, बाख़ुदा
letras aleatórias
- letra de gift shops - cyrus
- letra de okay - ok gnarly
- letra de blueprints for heaven - willi carlisle
- letra de rødt lys - slemo
- letra de when you're around - peejay
- letra de that witch from scooby doo name cat witch - lil t $auceking
- letra de hurts - lych
- letra de facts - rashy
- letra de chasing cars (live acoustic version) - snow patrol
- letra de coronavirus pandemic (spreading the disease) - necro