
letra de dilon ki doriyan (from "bawaal") - vishal mishra, romy & zahrah s khan
तुम जो मिले तो है ज़िंदगी को
कोई किनारा मिल गया
ओ, दिल ढूँढता था बस एक कतरा
दरिया ही सारा मिल गया
तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे
आओ नी मोरे
आओ रे
मुझको बुलाए, पास लाए इशारे तेरे
दुनिया किया है बिन बताए हवाले तेरे
तुझपे है हारियाँ जग मैं तो सारियाँ
होगा तुझ बिन अब, सजना, जीना नहीं
तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे
तू सजना को दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा
एक बार तू मुझपे दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा
मेरे पास जो है तेरा
कुछ भी नहीं है मेरा
तुझसे है मेरा ये जहाँ
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
letras aleatórias
- letra de えれくとりっく・えんじぇぅ (electric angel) (dup) - yasuo-p
- letra de soké - nahir
- letra de steven's secret rap career - mkatwood
- letra de pozbawieni sensu - emwu & sahin
- letra de zyklon der welt - die schädelmenschen
- letra de i'll call you mine (alternate version) - the zombies
- letra de cxcaine. - kill dyll
- letra de no me kiere - freshy! (uruguay)
- letra de dirty docks - lil soda boi
- letra de deicide 2222 - nedim