
letra de tum ho toh - vishal mishra, hansika pareek & raj shekhar
[vishal mishra, hansika pareek & raj shekhar “tum ho toh” के बोल]
[intro: vishal mishra]
mm-mm-mm
mm-mm-mm-mm-mm
[verse 1: vishal mishra]
इन हाथों में जबसे है आया है हाथ तुम्हारा
जैसे दरिया की हलचल को मिल जाए कोई किनारा
[pre-chorus: vishal mishra]
तुम्हारे संग आवारगी भी, आवारगी भी देती है जैसे सुकूं
तुम्हारी संग हर एक लम्हा, हर एक लम्हा यादें नई मैं बुनू
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो सुबह नई हैं, तुम हो तो शामें हसीं हैं
एक दुनिया सपनों सी है, तुम हो तो इस पे यकीं है
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है
[post-chorus: vishal mishra]
तुम हो तो
इस लम्हे में सदा है
[verse 2: vishal mishra]
तुम मिले इन दर्दों में राहत बन के
तुम मिले इक सूफ़ी की चाहत बन के
मैं क्या कहूं, कोई लव्ज़ ही काबिल नहीं हैं
पर मुझको इतना है पता
[pre-chorus: vishal mishra]
तुम्हारी इन आँखों से सारे, आँखों से सारे ले लू अंधेरे तेरे
मेरी जां, अभी बाटेंगे मिल के, बाटेंगे मिल के सारे सवेरे मेरे
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो धूप है मद्धम, तुम हो तो छांव है हर दम
तुम हो तो हक़ में है मेरे आते-जाते ये मौसम
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है
[bridge: hansika pareek]
हम, न जाने ऐसे हम कब हंसे थे
हम ऐसे ही बेसबब जी रहे थे
मेरी ये दुआएं सुन ली किसी ने
लगता है सच में ख़ुदा है
ऐसे तो कोई भी मिलता कहां है
जैसे मुझको तू मिला
[pre-chorus: hansika pareek, vishal mishra]
तुम्हारे संग जो भी मिला है, अब एक पल भी खोना नहीं है मुझे
तुम्हारे संग रातोए जग के देखूं तुम्हे, बस सोना नहीं है मुझे
[chorus: vishal mishra]
तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है
तुम हो तो ये लम्हा है, हाँ, इस में ही तो सदा है
[post-chorus: vishal mishra]
तुम हो तो
जब हो तुम
जो तुम तो
तुम हो तो, तुम ही तुम हो
[outro: vishal mishra]
mm-mm-mm-mm-mm-mm
mm-mm-mm-mm-mm-mm
mm-mm-mm-mm-mm-mm-mm
mm-mm-mm-mm-mm-mm
letras aleatórias
- letra de tears on my pillow - lobo
- letra de jornada 7: arkano vs mr.ego - the urban roosters
- letra de broken english - big big train
- letra de take me to the grave - blacklite district
- letra de leiser (aus „sing meinen song, vol. 7“) - ilse delange
- letra de quarantine & chill - sy ari da kid
- letra de candy - nikki jean
- letra de unstoppable force - dmx
- letra de menggugat sejarah - iksan skuter
- letra de echolocation - batney ears