letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de hum to tere hi liye the - vishal bhardwaj, arijit singh & gulzar

Loading...

[arijit singh “hum to tere hi liye the” के बोल]

[intro]
सौ साल से सोए ना थे तेरे ही लिए तो
हम तो तेरे ही लिए थे

[chorus]
हम तो तेरे ही लिए थे, तेरे ही लिए तो हैं
जहाँ भी याद कर ले, वहीं पे तो खड़े हैं
हम तो तेरे ही लिए थे, तेरे ही लिए तो हैं
जहाँ भी याद कर ले, वहीं पे तो खड़े हैं
सौ साल से सोए ना थे तेरे ही लिए तो

[instrumental break]

[verse 1]
कभी अकेले ना रहोगे
वहीं पे मिलेंगे, जहाँ पे कहोगे
कभी अलग भी हुए तो
दूर ना रहेंगे, जो याद कर लिया तो
ज़िंदगी रही तो, इंशाल्लाह

[chorus]
हम तो तेरे ही लिए थे, तेरे ही लिए तो हैं
जहाँ भी याद कर ले, वहीं पे तो खड़े हैं
सौ साल से सोए ना थे तेरे ही लिए तो
[instrumental break]

[verse 2]
कभी ऐसा भी लगा है
मैं भी यहीं हूँ, तुम भी यहीं हो
मैं यहीं पे रुका हूँ
आँखों में तो देखो, आँखों पे झुका हूँ
साथ ही रहेंगे, इंशाल्लाह

[chorus]
हम तो तेरे ही लिए थे, तेरे ही लिए तो हैं
जहाँ भी याद कर ले, वहीं पे तो खड़े हैं
सौ साल से सोए ना थे तेरे ही लिए तो

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...