letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de firaaq - ​vise.main

Loading...

[vise.main “firaaq” के बोल]

[chorus]
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया

[verse 1]
been fighting your demons, your ghosts
तेरे साथ झेला मैंने, your past, your post
breakup वाला stress खाये जाए मेरा present
supportive role तेरी कहानी का और villain सोचे तेरे दोस्त
सोचे मुझे तेरी क़द्र नहीं है
मुझे बोले, “तुझ में ज़रा सी भी अकल नहीं है”
मैं थक चुका हूँ तेरी आशिक़ी समझ-समझ के तुझसे
मुझसे आशिक़ी भी मन हटाये, दूर हो गई है
तुझसे क्या कहूँ बता? मुझसे जाता ना सहा
इस घड़ी में फंसके सोचूँ, मैं भला या मैं बुरा?
इतना दे बता, मुझसे क्या हुई खता?
मुझे देख होंठ मुस्कुराएं, आँखें हैं खफ़ा
तू मेरे साथ तो है पर मेरे साथ नहीं
तुझे सुनाता हूँ वो मन की मेरे बात नहीं
मन में बातें जो दबी हैं असल, बोझ हो रही है
तेरे साथ खड़ा, feel करूँ तेरा साथ नहीं
भरा-भरा सा खालीपन, ये मुझे नोच रहा है
इस बेख़ुदी में यही ख्वाहिश, मुझे होश रहे
अब भीड़ भी समझ गई है दर्द मेरा
क्यों दिमाग से भी ज्यादा, दिल ये सोच रहा है?
[chorus]
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया

[post-chorus]
हाल-ए-दिल तू जाने ना मेरा
पास होके भी ये फासला
रास्ता कहाँ ये चल पड़ा?
मैं जानूँ ना, मैं जानूँ ना, मैं जानूँ ना

[verse 2]
अब तो मैं जानके ना कहीं तेरी बात करूँ
मेरे साथ रहती है या फंसी हुई? खुदसे ये सवाल करूँ
हाँ, देखी तेरी आँखें मैंने जाना
उनमें दर्द दिखे, इससे ज्यादा उनमें ना मैं झाँक सकूँ
ये पलकें नम होती गई पर
गैरों में तेरे आँसू ज्यादा जायज़ थे
नाम मेरा जानते थे सभी
मुझे जान नहीं सके या फिर जानना नहीं चाहते थे
वो समय भी क्या ख्वाब सा था
होती बातें दुनिया भर की, सुबह-शाम का पता ही नहीं
अब, सिरहाने ही पास हुए हैं बस
हमारे हिस्से दूरियाँ ही आती रहीं
[chorus]
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया
जानेजां, तू मेरा ना होया
ना होया
संग तेरे था खड़ा फिर भी ना
ना होया, तू मेरा ना होया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...