letra de arji suno ji sarkar - vicky rathore
song arji suno ji sarkar lyrics :
कहने को तो बहुत कुछ है बाकी…
मगर तेरे दर पर मेरी खामोशी ही है कफी…
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
तुम हो दयालु तुम हो कृपालु बाबा
शीश के दानी
शरण में तुम्हारी आया हूं मैं तो बाबा
दुनिया से हारा
अब तो बचा लो मेरी लाज
बाबा मैं तो लगा हुँ तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
इतने दिनों तक इतने दुखों को कोई
सह न सकेगा
आंख से मेरे बहते हैं आंसु बाबा
नाम को तेरे
खाटू बुला लो एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
जग ने हंसाया जग ने रूलया मुझको
स्वार्थ में अपने
ठुकराया जग ने मुझको
आया हूं तेरे दर पे
दे दो सहारा
विक्की खड़ा है तेरे द्वार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
song-writer singnature : vicky rathore
letras aleatórias
- letra de cheap thrills - crysie elle
- letra de the sparkling diamond - moulin rouge broadway
- letra de m'aider - les alchimistes
- letra de 힘내! (don't give up) - twice
- letra de la naza - cheb bilal الشاب بلال
- letra de intro - lean bean
- letra de snakes - douglas
- letra de pas beaux - vitaa & slimane
- letra de insane - whatever we are
- letra de rimas gerais 2 - estúdio rec16