letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de gustakh dil - vibhuti sharma & aman sharma

Loading...

[vibhuti sharma “gustakh dil” के बोल]

[intro]
है यक़ीन मेरे हो तुम
पर कैसे पाऊँ, हो ऐसे क्यूँ गुम

[chorus]
गुस्ताख़ दिल मेरा कहीं और ही चल पड़ा
ढूँढे है तेरे निशान मैं और मेरा ख़ुदा
तू नहीं सामने फिर भी मगर दिखे हर जगह

[instrumental break]

[verse]
चादर में सिमटी ख़ुशबू ये तेरी
दीवारें भी महकी तुझी-सी
तू जाने ना, तू जाने ना
खो कर ख़ुद को मैं यूँ तुझसे मिलूँ
तुझमें डूब के ही मैं पूरी रहूँ
तू मिला भी नहीं फिर भी तेरी मैं होके रहूँ
छोड़ मुझको तन्हा इधर चल दिया तू अपने सफ़र

[chorus]
गुस्ताख़ दिल मेरा कहीं और ही चल पड़ा
ढूँढे है तेरे निशान मैं और मेरा ख़ुदा
तू नहीं सामने फिर भी मगर दिखे हर जगह

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...