letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de raina - vasundhra raj & karan verma

Loading...

[vasundhra raj & karan verma “raina” के बोल]

[verse 1]
महका सवेरा कभी सौंधी-सी शामें लगे
तारे करें हैं बतियाँ
पायल पाँव को चूमे, कंगना हाथों में झूमे
दिलकश लगे तेरी अदा
क्या कोई अप्सरा हो?
हल्का-सा जैसा कोई नशा हो

[chorus]
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए

[sargam vocals]

[verse 2]
शबनमी-सी हँसी, ख़ुश्बुओं से सजी
छीन ले मोरा चैना
नैना कारे-कारे, दिल पे जादू डारे
ज़ुल्फ़ें हैं घनेरी जैसे रैना

[chorus]
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए
सावन घिर-घिर आए
सजन संग गीत मिलन के गाए
[sargam vocals]

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...