letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yaqiin (romanized) - vasu raina

Loading...

[vasu raina]
सुनो तुम कभी
बात मेरी
दिया है मैंने दिल
तुमको ही

कहो कि तुम
पास हो यहीं
करोगे बेतिहा
इश्क़ अभी

[chorus]
छोड़ो ना ये घबराना
करो नहीं बचकानी बातें अभी
कबसे मैं ठहरा हूँ
तेरे लिए पिघला हूँ
क्यूँ नहीं करते हो
मेरा यक़ीन

साहिबा
साहिबा

[verse 2]
करते क्यूँ नहीं
मेरा यक़ीन
ये कैसी सुहानी रात है
तेरा मेरा साथ है
होंठों पर अल्फ़ाज़ हैं
मोहब्बतों सी बात है

याद है दिए थे जब
खिले गुलाब फिर तुम्हें
कहा था कि तुझसे ही रोशन सवेरा
कुदरत का तू ही कमाल है

[chorus]
छोड़ो ना ये शरमाना
करो नहीं प्यारी सी हरकत अभी
हम भी तड़पते हैं
तुमपे ही मरते हैं
क्यूँ नहीं करते हो
मेरा यक़ीन

साहिबा
साहिबा

करलो ना तुम

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...