
letra de hayat (romanized) - vasu raina
Loading...
[verse 1]
हिलाकर वो सर अपना
मेरे कंधे पे रख देना
ज़ुल्फ़ सहलाऊँ जो
तू हँसके हाँ कर देना
कबसे है इंतज़ार
जज़्बात-ए-रंजिश का
दिल मेरा आदी है
खिलके बिखरने का
मेरी साँसें चलती हैं
तेरे चलने से ही
थम न जाना कहीं
तू जो थम गया तो
थम जाए ज़िन्दगी
मर न जाऊँ कहीं
[chorus]
एक हल्का एहसास हो
तुम वो शायरों की बात हो
तुम मेरी ताज़ा ताज़ा याद हो
मेरी जान मेरे तुम हयात हो
[verse 2]
नज़रों में करके जान
देखो तो शामिल हमें
झपके पलक तेरी गिर जाए
पतों से पतझड़ में
लफ़्ज़ों की बात नहीं है
बस ये प्यार है
तू सुनता नहीं है
हम फिर भी गाते हैं
तेरी ही बाहों में रहना चाहते
तेरे ही साँसों में बहना चाहते
तुमसा नहीं कोई इस जहान में जैसे
कोई पुराना गीत हो इस ज़माने में
[chorus]
एक हल्का एहसास हो
तुम वो शायरों की बात हो
तुम मेरी ताज़ा ताज़ा याद हो
मेरी जान मेरे तुम हयात हो
letras aleatórias
- letra de nobody can - sammie okposo
- letra de свeрхновые - wh0ami
- letra de el ak (en vivo) - peso pluma
- letra de hiss panic - ken
- letra de foreign car - jackson ken
- letra de φανταστικό (fantastiko) - stixoima
- letra de loser - the padded cell
- letra de the waves - claire wyndham
- letra de jealousy - lamar gang
- letra de ホイール (wheel) - coca (yoshiko hada)