
letra de vartmaan - uniyal & soumya rawat
[uniyal & soumya rawat “vartmaan” के बोल]
[intro]
babli के sweater से बुना गड़रिया
gudiya के भीतर छुपा गड़रिया
babli के sweater से बुना गड़रिया
bhetau चु रे, ayy, ayy
ooh, atchoo
huh, हा-हा-हा
[verse 1]
वर्तमान आँखों का धोका है
भूत सीखने का मौका है
भविष्य उम्मीदों की नौका है
आज मेरा संगीत से रोका है
नाक पे चांदी का कोका है
दिमाग में केवल अब—, कुछ ना कुछ बोलते रहना है
धरती एक माया नगरी है
हवस एक हवा का झोका है
criminal तो हर एक कोई होता है
smack तो चोरी का मौका है (मजा आएगा)
raipur में cigarette का खोका है
होनि को कब किसने रोका है? (होनि echo है क्या?)
कहने को मुखबरी धोका है
स-समान की तस्करी क्या है?
तुझे किसने कमाने से रोका है?
[verse 2]
मेरे दिमाग में क्या है, मेरी माँ नी जानती, मेरे phone को पता है
कल रात साढ़े नौ बजे तीन रोटी खाई, ये elon को पता है (मेरे phone में जो echo आ रहा है)
डर के आगे जीत, इज्जत से बड़ा डर, ये kim jong को पता है
हरे कृष्णा का महत्व इस देश में क्या है, ये iskcon को पता है
हम कीड़ा जड़ी उगाने वाले, आदिवासी जाने-माने, हुड़के पे गाने वाले
मत लूटो हमको, मैं हाथ जोड़ता हूँ
गोर-भैंस चराने वाले, घास लेके आने वाले, बाल-बच्चे बेरोजगार
मत लूटो हमको, मैं हाथ जोड़ता हूँ
देवता नचाने वाले, [?] भगाने वाले, अन्न उगाने वाले
बांट करके खाने वाले, रस्ते बनाने वाले, himalaya घुमाने वाले
मत लूटो, मत लूटो, मत लूटो हमको, मैं हाथ जोड़ता हूँ
[interlude]
सही बोल रहा है लेकिन
क्योंकि पहाड़ की कुछ भी आवाज नहीं आ रही है
[verse 3]
रस्ते से भटका था, भीड़ से मैं डरता था
भाई से मैं लड़ता था, लोगों पे हंसता था
मुझको तुम देखते थे, क्या कभी ये लगता था
beat मेरा झटका था, उम्र होगी सात-आंठ
मच्छी का कांटा जाके गले मेरे अटका था
school पूरा रटता था
ग्यारवी में fail होते-होते बचा, परीक्षा एक सत्ता था
note सारे बिखरे थे, हाथों में कट्टा था
गांव में मख्खन था, गांव में मठा था
मोजे की ball थी, हाथों में लत्ता था
kandali में कूद मारी, ज़ख्मी हो सकता था
letras aleatórias
- letra de all you need is love - the yesteryears
- letra de runaway (ultimix mix) - janet jackson
- letra de dime amor - raymix
- letra de east coast gas station - mr. green
- letra de b role - smino
- letra de propane - rittz
- letra de tomorrow boys - andrew bayer
- letra de potential - quentin miller
- letra de seven (live at manchester's o2 apollo 3/11/15) - catfish and the bottlemen
- letra de the end of it all - darkness divided