letra de panchhi sur main gaate hain - udit narayan
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 1]
देखो, क्या घनेरे ऊँचे-ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
ओ, देखो, क्या घनेरे ऊँचे-ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
[pre-chorus]
ख़ुशबू है बहारों की, मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा
अरे, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 2]
नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
ओ, नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
[pre-chorus]
सच्ची ये कहानी है, पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता
हो, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
letras aleatórias
- letra de top floor - mlody korden
- letra de правильно жить (live right) - dismemberrr!
- letra de vida al tiempo - dawan
- letra de domp - modie
- letra de where you go next - anna brooks
- letra de cry your heart out (live in las vegas) - adele
- letra de caminho no deserto - kenidy gonçalves
- letra de kathy's ride - royal fish
- letra de onlyfans - gulenkov, lim1t & ross in cromarty
- letra de remi gaillard - mda & yung naik