letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaaney do (from "do aur do pyaar") - tushar joshi

Loading...

[tushar joshi “jaaney do” के बोल]

[verse 1]
रुके ना, जो चलते बादल लगन
ना बारिश का हो बसर उन्हें, जाने दो
बूंदे जो, ना बरसे सुखे होंठ पर
ना ख्वाहिश हो, ख्वाबों सी तर उन्हें
जाने दो
समंदर मिटा दे जो रेतों का घर
ढेह जाने दो
तूफ़ान टिके ना जो कश्ती अगर
बह जाने दो, बह जाने दो
बह जाने दो

[verse 2]
जो सुबह हो, गुज़री रात से बेख़बर
छूटे धागों सी बेसबर, इस राह, कट जाने दो
राहों की, जो ना मंज़िल पे हो नज़र
ना मिले साथ, जो दो डगर रस्ते बत जाने दो
धुंध में खो जाए परछाई गर, खो जाने दो
जो तन्हा हो अनजान अकेली सहर
हो जाने दो, हो जाने दो
हो जाने दो, हो जाने दो
हो जाने दो, हो जाने दो
जाने दो, बह जाने दो

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...