letra de no distance - trived
[intro]
हो!
हो!
हम!
हम!
[chorus]
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
[verse]
थी काटी काफी रातें, मैंने अकेले ही सह कर
देखा दिलासों के रिश्तों में भी मैंने रह कर
पर जब से आई हो तुम, मैंने पाया खुद को बेहतर
जो ज़मीन थी बंजर, बनी खूबसूरत मंज़र
तूने बदला है नज़रिया मेरा, सियाह से दिया
शांत रहता हूं, शिकायत कर रही दुनिया
तूने ही सिखाया मुझे जीना वर्तमान में
तेरे होने से खुशियों की वजह भी तमाम है
तुझ में ना कोई कमी, ना बदलाव की ज़रूरत
मैं हो जाता निशब्द, जब भी देखूं तेरी सूरत
है वादा होगा नहीं तेरे चेहरे का नूर कम
ना मुझसे तू जुदा, चाहे जितने भी दूर हम
करीब नहीं हो मेरे, तुम हो ख़्वाब या हकीकत?
नहीं छू सकता फिर भी तुम मेरे लिए ग़नीमत
तेरा ही एहसास, जब हवाएं जाती छू के
मिलन के बिना भी तेरा असर मेरी रूह पे।
[brigde]
तेरे मेरे तेरे मेरे
सिलसिले चलते रहे, चलते रहे
चाहे अब कम मिले हम कम मिले
दिए फिर भी जलते रहे जलते रहे
[chorus]
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
फासले दरमियान क्यों?
मिलके बता देना तू
कम ना होता रिश्तों का वजूद
इसी बात की गवाह है ना तू
letras aleatórias
- letra de affiliated - jecaré feat. mo'reale
- letra de peppa - lil petronas
- letra de born bad - gloosito
- letra de enough - insight (hardcore)
- letra de 06:00am - lil hide
- letra de 貓咪舞者 (cat dancer) - nine chen 陳零九
- letra de god's outro - mozardell jean-noel
- letra de relentless - a.i. the anomaly
- letra de zamanımız doldu - yiğitcan
- letra de hood - thefrenchv