letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de agar tu de mujhe - trc & nehal sharma

Loading...

ओ ओ तेएएए एएए
तेरी साँसें चुरा लु
तुझको मैं खुद से मिला दु

जबसे मैं तुझसे मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ

अगर तु दे मुझे प्यार थोड़ा
तुझको मैं अपना बना लु
अगर तु दे मुझे साथ थोड़ा
तुझको मैं खुद में बसा लून

अगर तु दे मुझे प्यार थोड़ा
तुझको मैं अपना बना लु
अगर तू दे मुझे साथ थोड़ा
तुझको मैं खुद में बसा लु

मेरी नजर में तू ख़ास होने लगा
ख्वाबो में हर पल तु
पास होने लगा
मेरी नजर में तू ख़ास होने लगा
ख्वाबो में हर पल तु
पास होने लगा

चाहत तेरी बढ़ रही
आदत तेरी पड़ रही
ख्वाहिश तेरी हो रही

बाहों के ज़्यादा पास आओ ना
आँखें मिलाओ ना
धड़कन से धड़कन मिला के
मुझको सताओ ना

हक़ मैं तुझ पे जता लु
तुझको मैं सबसे छुपा लु
आँखें मेरी कहती है
तुझ में खुद को भुला दु

अगर तु दे मुझे प्यार थोड़ा
तुझको मैं अपना बना लु
अगर तु दे मुझे साथ थोड़ा
तुझको मैं खुद में बसा लु
अगर तु दे मुझे प्यार थोड़ा
तुझको मैं अपना बना लु
अगर तु दे मुझे साथ थोड़ा
तुझको मैं खुद में बसा लु

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...