
letra de third world - tihom
ख़बरें ये सनसाई
गली में गोली चली
मिला ना गोली वाला
मरे सब गली-गली
ख़बरें ये सनसाई
गली में गोली चली
मिला ना गोली वाला
मरे सब गली-गली
मौका देख पाँव खींचे
मुश्किल आगे भागे
ये खेती सींचे, बादल भीगे
कुछ दिन डांका डाले
ओ कुत्ते पाले, कुत्ता काटा
पर ना भौंकना जाने
ओ कुछ जाने दुखड़ा गाए
मुद्दा झोकने वाले
ये कुत्ता काटे आह्ह
ये कुत्ता काटे हाँ
ये कुत्ता काटे आह्ह
ये कुत्ता काटे हाँ
ये कुत्ते पाले, कुत्ता काटा
पर ना भौंकना जाने
ओ कुछ जाने दुखड़ा गाए
मुद्दा झोकने वाले
i feel like a street dog
करने वाला हूँ मैं स्ट्रीट ब्लॉक
कहने को कर्मकांडी
s-x, greed, violence
रहने दो थोड़ी शांति
tax speech silence
सहने दो थोड़ी भ्रांति
2 nation मेरी थ्योरी
need again a gandhi
बची हाथ की लकीरें
उँगलियाँ मैंने काटी
खर्राटे मैंने खर्ची
पर्ची मैंने फाड़ी
वर्दी के ये जोश में
नमर्दी किस काम की
unsafe तेरी छोड़ी
gangrape कैंडल क्रांति
third-world मेरी country
धुआँ धूल मेरे lungs free
काले करामात कमसिन
रातों-रात बने suns cream
third-world मेरी country
धुआँ धूल मेरे lungs free
काले करामात कमसिन
रातों-रात बने suns cream
बहत्तर पंद्रह बंद मेरा कमरा बचे हैं थोड़े कम दिन
दिन मेरे काले, न्याय के हवाले अपराध मेरे संगीन
सारे भगोड़े, नींबू निचोड़े इलाज़-ए-मुल्क मेरा मंत्री
ओ पैर के छाले, अपनों के ताने रातों को कर देते रंगीन
आज करी savings, कंगाली बने न कल की
ये दारू के ठेके पे, खाली मैंने peanuts वाली नमकीन
हज़ारों लपेटे इन सालों ने नीयत जाए फिसलती
जिनकी कीमत ना बदलती जो भी कीमत लगाए तन की
ये बराबर बंटेगी सब में ना वसीयत दान-धर्म की
मिल जाएगी मुझको भी नसीहत काम-करम की
मिल जाएगी मुझको भी सनम थोड़ी गरम सी
i call it the basic need इसमें भी बात क्या शर्म की
a hotstar with a p-rn star
भरपूर जोश, जैसे करतूत चार हाथ मार
ये कारतूस बने शॉर्टकट
मिले ना क्लू, कन्फ्यूज मेरी youth करे मार-काट
चापलूस बने टॉप-नॉच
मिलेगा loose accused, मेरी youth करे मार-काट
है ऐसा मिज़ाज, बासी लाश
मिलेगी ख़बरें ताज़ा
होता ना काश ये विकास
ना इसका इरादा
भरके गिलास, होसो आवाज़
खोने का इरादा
पैसा हो आज तो
सब काम-काज का मैं राजा
ख़ुद पे ना नाज़, खोके मैं लाज़
करता ख़ुद को आधा
letras aleatórias
- letra de улетай - natan feat. gluk'oza
- letra de shvuaim - שבועיים - dikla - דיקלה
- letra de verde - secreto "el famoso biberón"
- letra de silver painted radiance - adhitia sofyan
- letra de beware of the flowers - john otway
- letra de 19 (grinding) - concern
- letra de here lies love - sammy davis jr.
- letra de i told you - jocstar
- letra de fuckyosaftey - dxvdxnd
- letra de hold your breath - adult.