letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de started off poor - the siege & vedang

Loading...

[the siege & vedang “started off poor” ft. started off poor के बोल]

[verse 1: the siege]
वो बोली कभी खुद का भी तू ख्याल रख
जब लेता भारी साँसें खास कर
जीना नहीं है हार कर
तो खेली बाज़ी जान पर
जिस दिन दिखा तेरे नीचे नज़रों में तो तू खड़ा होगा मेरे लाश पर
है आदत नहीं
सुनने की आदत नहीं
मैं बीते कल से पहुँचा बहुत ही दूर अब जाना वापिस नहीं
और किस्मत में जो लिखा था उतनी छोटी मेरी चाहत नहीं
पर मेरी कीमत तोले ऐसा बना अबतक काग़ज़ नहीं
दिल में ना खोट किसी और का बैठें खाकर नहीं
पर ऐसा मत समझ कि हमें लालच नहीं
चाहिए इतना पैसा गिनने की बचेगी ताकत नहीं
पर उसके लिए बिक ये उसूल अब तक उतनी बुरी हालत नहीं
पर कभी-कभी हम जाते हैं भटक
किसी और के मरने पे हमको मिलता है सबक
अगर हर महीने नहीं लाके देता पैसा तू घर पर
इस मोहल्ले में नहीं मानेगा तुझे कोई मर्द
और मैं भी वही सोच में [?] डालू
अपनी जेब में हाथ जब भी फटता कोई परचा
जब उसी जेब से निकला माँ का hospital का खर्चा
बना मर्द और तब मरा मेरे अंदर का लड़का
एक ही सपना की सपने देखने की पड़े ना जरूरत
जिनके कंधों पर मैं जाने वाला उनकी देखूं ज्यादा सूरत
खुशियों की निकले ना मूरत हर दिन खूबसूरत चाहिए बस सुकून अब चाहिए बस सुकून अब
[verse 2: started off poor]
1995 जनम लिया धरती पे
राजा दिल इंसान इसलिए जीवन जिया मर्जी से
संजीत या तक खींचा मेरी सोच अलग इस गर्दी से
तुम ऑनलाइन वाली जनरेशन हम खेल खेले [?] से
मकसद मेरा चेंज लाना है उसे व्यक्ति में
जो नहीं निकल पाया इतने साल से उस बस्ती से
फँसा है उस पिंजरे में जहां नशा मिलती सस्ती है
मुस्कुराना सीख ले हंसी हर चेहरे में जस्ती है
started off poor मेरे कंधे पर है मिशन
revolution लाएंगे अपन voice of this nation
स्पार्क कर दूं बीजा तेरा भर दूं उसमें lessons
dream करते चेज़ no running for position
हम नहीं खाते रहम always on [?]
dramatic जीवन तेरा आदत हमें बासद की
कलम पकड़े हाथ में हाथ में मेरे weapon’s नहीं
बनाएंगे history और होंगे काफी record भी
शेर की महक मैंने गानों पे है छिड़की
flow ये ढोल ताशा energy नहीं है [?]
करते represent city और ये mother street
खून टपके आँखों से यहाँ ज़िंदा रहना easy नहीं
डर नहीं मालूम अपन रोज़ लेते मारन
मैंने रोज़े छोड़े मस्जिद में मैं नहीं जानता धर्म
तो फितरत होता मैं खुदा जब चूमता तेरे कदम
तूने सौंपी जो कला उसको बनाकर रखा दुल्हन
वो सुनकर बोले तेरे verses में pain बहुत है
गरीबी white और ये गाने में भी समश्लोक है
बरसों जब साईपरों में वो rapper फेंके raincoat है
क्लिप पूरी लोडेड और तेरे ऊपर rain बरसे
started off poor मतलब बहुत ज्यादा humble bro
started off poor मतलब बहुत ज्यादा hunger bro
started off poor मतलब तेरे लिए struggle code
जब तक है ज़िंदा तब तक करते रहना संघर्ष bro
[outro: the siege]
yeah, money make me feel so free
yeah, money make me feel complete
but money makes you different than me
so it [?]

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...