letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de 10 peti - the siege, devoniàn & boyblanck

Loading...

[the siege, devoniàn & boyblanck “10 peti” के बोल]

[intro: the siege]
दिखता एक शीशा
yeah, कभी नहीं

[verse 1: the siege & boyblanck]
अंधेरे में दिखता एक शीशा (yeah)
बोला की पेटी कमाने का ये ले तरीका
तू ज्यादा नी करेगा, बेचेगा शर्म और सारा सलीका (सारा)
रोने का मतलब नहीं, बोलने का मतलब नहीं
कि तेरा घर कितना छोटा, तू कौन से गली का
यहाँ फर्क नहीं पड़ता कि कहाँ से तू आया है
बस देखते नतीजा (aanh)
हाँ, गिन मेरे साथ, पहली पेटी मिलेगी जब करेगा तू काम, किसी और के लिए घसेगा तू गांड (aanh, aanh)
दो साल नौकरी, तीन लाख savings, खर्चे चार
खाता खाली, घर पे भाग
पांच साल बाद वही नौकरी छोड़के चल दे बा (yeah)
छह-सात-आंठ-नौ लड़के जोड़ (aanh), दस बजते, yeah, ही डाका, aanh

[chorus: boyblanck]
ये game में घुसपैठी, काफी सालों से बंद हम कमरों में
अब आज़ाद सारे कैदी, पहुँचे show पे मेरी वो है नहा-धोके
show के बाद हो गई मैली, लौंडे खेलते थे पहले हजारों में
अब चाहिए दस पेटी, ungh, अब चाहिए दस पेटी, ungh
ये game में घुसपैठी, काफी सालों से बंद हम कमरों में
अब आज़ाद सारे कैदी, पहुँचे show पे मेरी वो है नहा-धोके
show के बाद हो गई मैली, लौंडे खेलते थे पहले हजारों में
अब चाहिए दस पेटी, ungh, अब चाहिए दस पेटी, ungh
[post-chorus: the siege]
या तो जब तक मेरे bank में दस लाख हो या कुछ नहीं बचा

[verse 2: the siege & boyblanck]
तो कैसे करे प्यार से अब बात हम? (बात हम?) क्यूँ ना पहनूँ गहना मेरे हाथ पर? (हाथ पर?)
ये gold flake है छोटा, ये सोना है मोटा, है डाली मैंने बाली मेरे नाक पर (मेरे नाक पर)
रहता मैं गुस्से में ज्यादा, मत पूछ क्यों, मत पूछ क्यों ना खिले मेरा मुँह, मुँह
किसी दिन तेरे camera पे थूक दू, थूक-थूक-थूक-थूक
रहता मैं दूर
मेरी माँ जब उतारती है नजर मेरी, कहती, “जलते ये लोग, तभी देखे ये साले तुझे आँख खोल के” (आँख)
माँ ये लौंडे मेरे कान चोद दे (yeah)
पर लगे मुझे आम ये चोद जब हम गंदे साले मध्यम-वर्गी लौंडे हर दिन दुनिया की उठके हम माँ चोद दे (pssh)
मेरे शहर में गंदगी, पैसा ही यहाँ सबसे गंदी चीज (yeah)
बधाईयाँ सुनने से पहले मैं सुनता हूँ लोगों की मुझपे उम्मीद (मुझपे उम्मीद)
मैं रखता हूँ याद जो देता हूँ कर्ज़े और लेता जो बेज़ती (बेज़ती)
मैं रखता हूँ याद जो देता मैं कर्ज़े और लेता मैं—
तो रख अपनी आँखें तू नीचे जब आता मैं पास, करीब मत आ (मत आ)
और मेरा नाम लेने से पहले तू चप्पल उतार, तमीज़ से बात (तमीज़ से)
कल ही उठाई मैंने deal, seven figure siege, मेरा नया नाम, साला बना काम (बना काम)
पैसे को दूँ मैं बधाई की पहुँचा तू मेरे पास, yeah, आखिर-कार

[chorus: boyblanck]
ये game में घुसपैठी, काफी सालों से बंद हम कमरों में
अब आज़ाद सारे कैदी, पहुँचे show पे मेरी वो है नहा-धोके
show के बाद हो गई मैली, लौंडे खेलते थे पहले हजारों में
अब चाहिए दस पेटी, ungh, अब चाहिए दस पेटी, ungh
ये game में घुसपैठी, काफी सालों से बंद हम कमरों में
अब आज़ाद सारे कैदी, पहुँचे show पे मेरी वो है नहा-धोके
show के बाद हो गई मैली, लौंडे खेलते थे पहले हजारों में
अब चाहिए दस पेटी, ungh, अब चाहिए दस पेटी, ungh
[outro]
siegen 2024, b-tch

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...