
letra de scorpio moon - tanmaya & fatboi raccoon
[tanmaya & fatboi raccoon “scorpio moon” के बोल]
[intro]
my mind (oh), जो दिया मुझे, destroyed me
whoever gave it to me (ooh), you destroyed me (ooh)
[verse 1]
जलती ये बाज़ीयाँ यहाँ, तुझे है पता ही क्या
नख़ून तले है ख़ून, नोचूँ मैं सारी ये ग़लतियाँ
नींद ना आए, रात हराम, दिमाग़ मेरा ये क्या है, राम?
भगवान है या फ़िर एक नक़ाब? मेरा है दिमाग़ ख़राब
[chorus]
दिमाग़ है तो क्या है?
जिस में दुनिया-जहाँ है
मेरा है तो क्या है?
दिमाग़ हिला है
तू है तो क्या है?
ज़िंदगी तबाह है
वो सब कहाँ है?
सारे झूठे यहाँ हैं
दिमाग़ है तो क्या है?
जिस में दुनिया-जहाँ है
मेरा है तो क्या है?
दिमाग़ हिला है
तू है तो क्या है?
ज़िंदगी तबाह है
वो सब कहाँ है?
सारे झूठे यहाँ हैं
[verse 2]
आगे थी आई जब मैं, मिला मुझे वही नशा
इधर-उधर देखती मैं, आख़िर सच है कहाँ?
यहाँ से भागना, ये है वो जगह ना
चीर के खा जाऊँ सब को, यही डर डरा रहा
मुझसे मैं मिली जब, मिला मुझे वही नशा
इधर-उधर देख रही मैं, इस में सच है कहाँ?
यहाँ से भागना, यहाँ पे फ़ना ना
चीर के खा जाऊँ इसको, यही डर डरा रहा
[bridge]
होता है ही क्यूँ (man, what is your problem?)
scorpio moon (i just don’t get it)
(what do you mean, my problem?)
and then it hits so hard (why can’t you control yourself?)
(तेरेको दिखता नहीं है क्या, तू क्या कर रही है)
होता है ही क्यूँ
(मैंने लेकिन करा क्या है? मेरेको ये तो बताओ)
scorpio moon
(बार-बार एक ही चीज़ बताता रहूँ तेरेको?)
and then it hits so hard
(what do you mean? you’ve not told me anything)
[interlude]
sixth house, material world (oh)
get me free, i can’t breathe
obligations, i can’t keep
i need there to be you and me (oh)
see me run, see me free
this is fire that we can’t keep
it destroys
[verse 3]
ढूँढे तू मुझे जहाँ, मैं हूँ वहीं
बता, आएगी तू मिलने क्या है तेरे में इतना गूदा?
आगे-पीछे जा रही मैं, रस्ता ये साफ़ नहीं है
धुंध ही धुंध और भाग रही मैं
क्या यही मेरी कमी है?
[chorus]
दिमाग़ है तो क्या है?
जिस में दुनिया-जहाँ है (क्या यही)
मेरा है तो क्या है? (मेरी कमी)
दिमाग़ हिला है
तू है तो क्या है? (क्या यही)
ज़िंदगी तबाह है (मेरी कमी)
वो सब कहाँ है?
सारे झूठे यहाँ हैं
[outro]
जिस में दुनिया-जहाँ है
दिमाग़ हिला है
ज़िंदगी तबाह है
सारे झूठे यहाँ हैं
letras aleatórias
- letra de rescue me - walter murphy
- letra de yoksun - naz ölçal
- letra de fala - kękę
- letra de gentle explosion - walter murphy
- letra de i remember - tristam
- letra de se supone (banda) - julian
- letra de i'm gonna be a star - twice
- letra de undone - the sweater song (kitchen tape demo) - weezer
- letra de bitty feep - sam lowe
- letra de bring it home to me - sam cooke