letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de adhoora - tabish pasha

Loading...

तेरी यादें आते जाते पूँछे तेरा पता
आँखे मेरी हैं आँसू तेरे भूलूँ कैसे बता
था वादा तेरा न होंगे जुदा

था वो शब मेरी न आई सुबह
मिटा दे मुझे या मिट मुझमे जा
अधूरा लगे तेरे बिना
तेरे बिना

अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहाँ तेरे बिना

अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहाँ तेरे बिना

सजाते नहीं बीते पल
आंखे रहती है नम आज-कल
आके इक बार लग जा गले
तुझसे मिलने को करता है मन
बुला ले मुझे या आ तू ही जा
अधूरा लगे तेरे बिना
सता दे मुझे दे मुझको रुला
अधूरा लगे तेरे बिना

अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहाँ तेरे बिना

अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहाँ तेरे बिना

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...