letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de udd chala - taba chake

Loading...

क्या कहूँ तुमको मैं बता दूँ ?
तेरे होंठों की ये हँसी जो
क्या ये मुझसे कह रही
तेरी बातें अनकही, मैं ना जानूँ

तेरी आँखें जो कह रही हैं
बिन समझे में समझ रहा हूँ
कहानी सी ये कुछ सुना रही
कह भी तो दो ना जो कहती है निगाहें

मैं उड़ चला, मैं खो गया
तुझे पलकों पे लिए
तेरी हँसी सबसे हसीं
धड़का दिया ये दिल मेरा

तू कहे तो चाँद तोड़ लाऊँ
सारी दुनिया की ख़ुशी दिला दूँ
हवाएँ मुझसे कह रही
तुम भी सुनो ना, क्या कहना ये चाहें

मैं उड़ चला, मैं खो गया
तुझे पलकों पे लिए
तेरी हँसी सबसे हसीं
धड़का दिया ये दिल मेरा

हाथ मेरा थाम ले तू
साथ चल तू मेरे संग
परछाई बन जा तू मेरी
कुछ भी ना हूँ मैं तेरे बिन
आओ ना, आओ ना
पास मेरे आओ ना
ना जाओ ना, ना जाओ ना
दूर हमसे ना जाओ ना

मैं उड़ चला, मैं खो गया
तुझे पलकों पे लिए
तेरी हँसी सबसे हसीं
धड़का दिया ये दिल मेरा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...