letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kuch bhi karlo - swastik the band

Loading...

कुछ भी कर लो, मुझपे मर लो
मैं नहीं रूकने वाली
ओ रे, परवाने, तेरा इश्क़ ना जाने

मैं नहीं रूकने वाली

प्यार मेरा कमज़ोर था
ऐसा तूने क्यूँ सोच लिया?
दिल में तेरा ही इंतज़ार था
साथ रह के भी साथ ना रहा

आँखें मेरी ना तू पढ़ सका
तनहा मुझको तू छोड़ चला

प्यार निभाना, साथ निभाना
तुम क्या जानो, यारा
क़समे-वादे, झूठे दिलासे
ऐसा था रिश्ता हमारा

कुछ भी कर लो, मुझपे मर लो
मैं नहीं रूकने वाली
ओ रे, परवाने, तेरा इश्क़ ना जाने
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...