letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kinaare - suzonn

Loading...

[suzonn “kinaare” के बोल]

[verse 1]
कहा गई वो शामें कुछ पता नहीं
ये मंज़िलों के भी हैं रास्ते कई
खो गए हैं जो नज़ारे
दिखेंगे एक दिन वो सारे

[chorus]
किनारे
किनारे

[verse 2]
जो थोड़ी सी है बहकी ज़िन्दगी मेरी
क्या परवाह करने आएगी सुबह नई
लहरें करते हैं इशारे
आज भी नहीं है जो हारे

[chorus]
किनारे
किनारे

[verse 3]
क्यूं इंतजार है करना?
क्यूं बारिशों में ही है भीगना?
हाँ प्यासे को तो खुद है ढूंढ़ना
दरिया वो अपना
रुकावटों को तो है टोकना
इरादों को ना फिर भी रोकना
ये हौसलों से है बोलना
फिर ना मुकरना
कदम कदम ज़मीन से है ये कह रहा
ये धीमी हरकतों पे क्या फिसलना
रहबर बन गए सितारे
इरादे पहुँचेंगे वो सारे
[outro]
किनारे, किनारे
किनारे, किनारे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...