letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de baavre ho gaye - suzonn

Loading...

[suzonn “baavre ho g-ye” के बोल]

[intro]
नज़रे तेरी ये धोखेबाज़ हैं बड़े
देख अनदेखा करे
देखे बिना, खुद भी रोक ना सकू
दिल-फरेब आँखें ये तेरे

[pre-chorus]
तारीफ़ें क्यों तेरी ना हम करे?
मुस्कुराने से तेरे ही, सिले होंठ भी खिल गए

[chorus]
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे इश्क़ में साहिबा
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे प्यार में हमनवा

[instrumental-break]

[verse]
माना बिन बुलाये ही
मेहमान बनाये दिल
इसकी खता भी नहीं
इस साज़िश में तो, तेरा दिल भी है शामिल
बस तू ही राज़ी नहीं
ho, बातें तेरी गुमराह करे
उलझन में कैसे हम हैं पड़े?
नखरे तेरी ये क़ातिलाना बड़े
ना उठाये तो भी क्या करे?
हरक़तों से तू लगे बे-ढंगी पर
ख़ूबियाँ तो दिल में हैं तेरे
[pre-chorus]
तारीफ़ें क्यों तेरी ना हम करे?
मुस्कुराने से तेरे ही, सिले होंठ भी खिल गए

[chorus]
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे इश्क़ में साहिबा
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे प्यार में हमनवा

[outro]
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे इश्क़ में साहिबा
बावरे, बावरे, बावरे हो गए
तेरे प्यार में हमनवा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...