![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de teri hai zameen tera aasman - sushma shreshtha
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा
मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा
मेरे तू बक्शीस कर
ओ तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तुम लोग चुप क्यूँ हो गए
गाओ ना बच्चों
गाओ..
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तेरी रहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाए हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये ख़बर रखना
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
ओ.. तेरे आगे झुकाके सर
खड़े हैं आज हम सारे
ओ.. सबसे बड़ी ताक़त वाले
तू चाहे तो हर आफत टाले
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू, सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
letras aleatórias
- letra de fly - angelo bronj
- letra de bottle living [tomcraft vocal mix] - dave gahan
- letra de não tem fim - vitor rocha
- letra de nawijka z okazji festiwalu pizzy w pewnej znanej restauracji - gruby fp
- letra de neon graveyard - the acid sisters
- letra de good good love - avi kaplan
- letra de хочет - blessed child
- letra de poly - wolfg4ng4
- letra de butter sticks - kidx (rapper)
- letra de forgotten emptiness - vampire0femotions