letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dum hai toh aaja - sunidhi chauhan

Loading...

uh-aah
हाँ, दम है तो, आजा, चाँदनी पी ले
ताज़ा ही निकला है चाँद भी
दाँव लगा ले, सस्ता है सौदा
हाथ से जाए ना, जाए ना ये बाज़ी

दम है तो, आजा, चाँदनी पी ले
ताज़ा ही निकला है चाँद भी
दाँव लगा ले, सस्ता है सौदा
आजा, के सारे के सारे यहाँ है

परवाने, जाँ गई, जाँ गई, जल गया
आज का पल गया, सोच ले, कल गया
देखते-देखते मौक़ा ये इश्क़ का भी निकल जाएगा
दम आज़मा ले, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आ

दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
अरे, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
दम है तो आजा, आजा

हो, तन्हाई हो तो अकेले में मिलना कभी
तुम इस गली में नए-नए हो अभी
इश्क़ का ये नशा, आजा, चख ले ज़रा
आशिक़ हैं सारे के सारे के यहाँ

ये दीवाने जाँ गई, जाँ गई, जल गया
आज का पल गया, सोच ले, कल गया
देखते-देखते मौक़ा ये इश्क़ का भी निकल जाएगा, दम आज़मा ले
आजा रे, आजा रे, आजा रे, आ
दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा, दुम-दुम-दारा-दुम
अरे, दम है तो आजा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...