letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de zameen par - sudhanwa vaid

Loading...

[verse 1]
तू वो उड़ान जो मैं भरने लगा हूं
लहरों की तरह मैं बहने लगा हूं
इश्क़ अब करीब है समझने लगा हूं
तुझसे मिला तो मैं खुद से मिला हूँ

[chorus]
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन
राज़ ए दिल वो बताए
ज़र से सजाऊँ तुझको मैं दिलबर
देखो मिल ही गया मुझको चांद अब ज़मीन पर
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन
राज़ ए दिल वो बताए
ज़र से सजाऊँ तुझको मैं दिलबर
देखो मिल ही गया मुझको चांद अब ज़मीन पर
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन

[verse 2]
तू वो उड़ान जो मैं भरने लगा हूं
लहरों की तरह मैं बहने लगा हूं
इश्क़ अब करीब है समझने लगा हूं
तुझसे मिला तो मैं खुद से मिला हूँ
क़ाबिल हूं या मैं ताबीर बन गया हूँ
दुनिया मैं नया जहां बन गया हूँ
[chorus]
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन
राज़ ए दिल वो बताए
ज़र से सजाऊँ तुझको मैं दिलबर
देखो मिल ही गया मुझको चांद अब ज़मीन पर
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन
राज़ ए दिल वो बताए
ज़र से सजाऊँ तुझको मैं दिलबर
देखो मिल ही गया मुझको चांद अब ज़मीन पर
मुश्किलें रोक ना पाएं
जान मैं लूँगा तेरी भी धड़कन

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...