letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de lamhe kal raat ke - sudhanwa vaid

Loading...

[verse]
रात अभी बाकी है
जाना तुझे है कल
होठों से पूछ ले जाना तुझे किधर
नर्गिस महफूज़ है गूंजे ये हर दश्त
नाम मेरा पुकार इश्क के होंगे नक्श

[bridge]
कम ज़रा बातें कर वक्त नायाब है
सुबह देखेंगे जो भी करनी बात है
[chorus]
इल्म तेरी सासों का मुझ पे चढ़ा सा है
वो लम्हे कल रात के करीबी से आ बने
सारे दश्त रोशनी आ गिरी
आइना क्या देखूं सच में जो तू आ मिली
कम ज़रा बातें कर वक्त नायाब है
सुबह देखेंगे जो भी करनी बात है

[verse]
रात अभी बाकी है
जाना तुझे है कल
होठों से पूछ ले जाना तुझे किधर
नर्गिस महफूज़ है गूंजे ये हर दश्त
नाम मेरा पुकार इश्क के होंगे नक्श

[bridge]
कम ज़रा बातें कर वक्त नायाब है
सुबह देखेंगे जो भी करनी बात है

[chorus]
इल्म तेरी सासों का मुझ पे चढ़ा सा है
वो लम्हे कल रात के करीबी से आ बने
सारे दश्त रोशनी आ गिरी
आइना क्या देखूं सच में जो तू आ मिली
कम ज़रा बातें कर वक्त नायाब है
सुबह देखेंगे जो भी करनी बात है
[outro]
रात अभी बाकी है
जाना तुझे है कल
होठों से पूछ ले जाना तुझे किधर
नर्गिस महफूज़ है गूंजे ये हर दश्त
नाम मेरा पुकार इश्क के होंगे नक्श

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...