letra de ishq - sudhanwa vaid
ishq lyrics
[verse 1]
जब तुम्हें मिले कोई ऐसा जिसके आने से वक्त थम सा गया
उसकी बातें सोच के जिंदगी से तू था बचा
फिर जब आया समय अल्फाज़ थे लापता
बातें ज़ुबान पे तेरी पर करूं कैसे मैं बयान
रुकता नहीं कोई किसी के लिए बेवजाह
वजह भी दे दूं पर तुझे वो दिखेगी ना पता
[verse 2]
कभी कभी दुनिया ना देखे जो मुझमें है बात
में तो इश्क बरसा दूं, उससे लगती ना प्यास
कैसे तुझको भुला दूं, बिना जाने कुछ राज़
में तो सुनने को हूं पागल पर मिली ना आवाज़
क्या दूं खुदपे में ध्यान, बस पूछूं मैं भगवान
हुआ जो भी तूने किया शायद होगा कोई प्लान
जो भी दुख मिला था मैं सारा भुला दूं
सिर्फ सुख से ही बनता तेरे इश्क का मकान
[bridge]
उल्फत बस उससे करूं
जो मुझ में खुदको देखे
जो उल्फत को सबसे ऊपर रखे
[verse 3]
किस्मत मैं जो लिखा है वो होगा तू चाहे जो कहे
अब किस्मत लिखूं अपनी बिना किसी सहारे
बस दिल की सुनूं अब न कोई डर दिल में बचा रे
तू मेरी धुन थी अब मेरी धुन तुझे समाए
letras aleatórias
- letra de kairo - john dahlbäck
- letra de how many people - ayo the producer
- letra de give it up - the beaches
- letra de bag of dope - germ
- letra de inside purple kemet 2 jour 3 - fk
- letra de hotline bling - william singe
- letra de doin’ it - skrapz
- letra de mul3 - przyłu
- letra de no warning given - wire
- letra de the chayce is on - retch