letra de har pal - sudhanwa vaid
[chorus 1]
हर पल वो है जीना मुझे
जिस पल हम साथ होंगे
हर पल वो ना जीना मुझे
जिस पल तू ना याद रहे
अकेले हम न रह पाएंगे
बस इतनी सी खबर तू रखे
हर पल वो है जीना मुझे
जिस पल हम साथ होंगे
हर पल वो ना जीना मुझे
जिस पल तू ना याद रहे
अकेले हम न रह पाएंगे
बस इतनी सी खबर तू रखे
[verse]
देखूं मैं वो सब जो दिखता नहीं
सुनूं मैं वो सब जो बोला नही
बातें तो होती रहती हैं
बस अपनी ही तो होती नही
सफर मैं तुझे मिल जाऊं यूंही
तुम चलो ढूंढो तो सही
[chorus 2]
हर उस दिन ना उठना मुझे
जिस दिन तू बगल में रहे
हर उस दिन ना सोना मुझे
जिस दिन तू बात सिरहाने करे
हर पल वो है जीना मुझे
जिस पल हम साथ होंगे
letras aleatórias
- letra de уйду (i'll leave) - lottu g
- letra de music news publications diss track - quadeca
- letra de no naqueres más de mí (tangos del titi) - camarón de la isla
- letra de natural blues - topic remix - moby
- letra de allein - elmäx, djin
- letra de are you a friend of mine? - a.h (indie)
- letra de spend spend spend - the bible
- letra de real detroit (remix) - the left
- letra de i'm gonna get your love - carl anderson
- letra de sounds like hell - biv