letra de thoda thoda pyaar - stebin ben & nilesh ahuja
[stebin ben & nilesh ahuja “thoda thoda pyaar” के बोल]
[verse 1]
तेरी नज़र ने यह क्या कर दिया?
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
तेरी नज़र ने यह क्या कर दिया?
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं
अब मुझको मेरा एहसास नहीं
दिल कहता है बस मुझे
[chorus]
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
[verse 2]
मेरी आँखों की दुआ है यह चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मेरी आँखों की दुआ है यह चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना
अब होगा ना यह हमसे
[chorus]
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा इक़रार हुआ तुमसे
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
कि ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से
कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
letras aleatórias
- letra de lie to my face - alice merton
- letra de flex - dubstep remix - borgore
- letra de emptiness - kristjan
- letra de cocaine - reloaded - nomy
- letra de on my way - chris webby
- letra de 1999 home movie (official video) - nalyd
- letra de slå dig för bröstet (feat. nimo, fille, näääk & pauline) - matte caliste
- letra de baby girl - pressa
- letra de recovery - taj jackson
- letra de shinsoubako - kieru makyu